top of page

83वीं हार के बाद टी20आई में वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड


नई दिल्ली (आरएनएस)।भारत ने वनडे के बाद अब टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का सफाया कर दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में भी कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। विंडीज टीम ने इस बार भारत दौरे पर एक भी मैच में नहीं अपने नाम नाम नहीं कर पाई। लेकिन टीम ने एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया है। ञ्ज20ढ्ढ क्रिकेट में वेस्टइंडीज की यह 83वीं हार है और अब सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका है।वेस्टइंडीज से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था।

विंडीज से पहले श्रीलंका 82 टी20 मैच हार चुका था। टीमों की इन हार में सुपर ओवर में मिली हार भी शामिल है। श्रीलंका के बाद बांग्लादेश तीसरी ऐसी टीम है, जिसने 87 मैच हारे हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड का नाम भी शामिल है, जिसके नाम 76 टी20 हार दर्ज है।

भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत