top of page

60 फीसदी से ज्यादा जापानी ओलंपिक रद्द या स्थगित करने के पक्ष में


टोक्यो, । अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के मेजबान देश जापान के 60 फीसदी से ज्यादा नागरिक ओलंपिक को रद्द करने या एक बार फिर स्थगित करने के पक्ष में है। एक सर्वे के दौरान यह बात सामने आयी है। ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापान सरकार ने इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया था। ओलंपिक का आयोजन अब अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा।

एनएचके ब्रॉडकास्टर के सर्वे के अनुसार 31 प्रतिशत नागरिक ओलंपिक को रद्द करने के पक्ष में हैं जबकि 35 फीसदी इसे एक बार फिर स्थगित करने के पक्ष में है। 26 फीसदी जापानी नागरिकों ने ओलंपिक को तय कायऱ्क्रम के अनुसार कराने का समर्थन किया है। यह सर्वे 17 से 20 जुलाई के बीच फोन के जरिए किया गया था। इसमें 1298 जापानी नागरिकों ने हिस्सा लिया।