top of page

6 सिक्यॉरिटी गार्ड्स का सीरियल किलर पुलिस गिरफ्त मेें


खुद को मान रहा विनर!, दिखाया विक्ट्री साइन

भोपाल( निप्र)। मध्य प्रदेश में एक के बाद एक 6 सिक्यॉरिटी गार्ड्स को मौत के घाट उतारने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद को अपनी हैवानियत पर ना कोई पछतावा है और ना कोई शर्म। वह तो अपनी इस करतूत को जीत मान रहा है। पुलिस गिरफ्त में उसने विक्ट्री साइन दिखाते हुए हत्याओं को अपनी उपलब्धि के रूप में पेश किया। खुद को केजीएफ फिल्म से इंस्पायर्ड बताने वाले शख्स ने बेहद बेहरमी से सोते हुए सिक्यॉरिटी गार्ड्स की जान ली।मध्यप्रदेश के सागर और भोपाल में कम से कम 5 लोगों की हत्या के सिरफिरे आरोपी सीरियल किलर को भोपाल में गिरफ्तार कर लिया गया। 19 साल के सिरफिरे आरोपी सीरियल किलर ने दावा किया है कि वह 6 कत्ल कर चुका है। उसने खुद को केजीएफ फिल्म से प्रेरित बताया और पिछले कुछ दिनों में उसने पहले सागर में चार सिक्यॉरिटी गार्ड्स की हत्या की। कैंट थाना क्षेत्र में दो लोगों, मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की और मकरोनिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की है। इसके बाद वह भोपाल पहुंचा, जहां गुरुवार रात उसने मार्बल दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी।मार्बल दुकान के चौकीदार को टारगेट बनाया। वह यहां पहुंचा, तभी दुकान पर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार सोनू वर्मा (23) दो कुर्सियां लगाकर सो रहा था। इसी दौरान आरोपी ने उसके सिर पर मार्बल की सिल्ली से प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।


सीसीटीवी फुटेज में दिखने के बाद पकड़ में आया

पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक अंजान व्यक्ति दिख रहा था। उधर सागर पुलिस भी आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार सुबह आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी गार्ड की नौकरी करने वालों को टारगेट करता था। सागर पुलिस आरोपी से और पूछताछ के लिए सागर ले गई है।

1 view0 comments