top of page

56 साल के बुजुर्ग ने 5 साल की मूक-बधिर बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी के घर चला बुलडोजर

भोपाल ( निप्र)। भोपाल के कोलार इलाके में पांच साल की मूक बधिर बच्ची के साथ 56 साल के पड़ोसी ने रेप किया। चीख सुनकर पड़ोस की महिला ने बच्ची की मां को बताया। मां आरोपी के घर पहुंची, तो वह गलत काम करते मिला। महिला उसे छुड़ाकर थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची आरोपी को दादा कहकर पुकारती थी। घटना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला कर उसे गिरा दिया। कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि कजली खेड़ा में परिवार के साथ रहने वाली पांच साल की बच्ची गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसकी घर के सामने रहने वाला हरिनारायण उर्फ हरिओम शर्मा (56) बच्ची को खिलाने का बहाने अपने घर ले गया। घर के अंदर वह बच्ची के साथ गलत काम किया। मूक बधिर होने की वजह से बच्ची शोर नहीं मचा सकी, लेकिन उसके चीखने की आवाज बगल के घर तक जा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाली महिला को बच्ची की चीख सुनाई पड़ी। उसने तुरंत ही बच्ची की मां को घटना के बारे में बताया। मां हरिओम के घर पहुंची तो बच्ची असहाय अवस्था में मिली। तभी मौका पाकर आरोपी भाग निकला। बच्ची और आरोपी का परिवार मजदूरी करता है। उसकी पत्नी पिछले कई दिनों से उज्जैन में मायके गई है।




2 views0 comments