top of page

5 दिन में ही 2200 रुपये चढ़ गया यह शेयर,


नई दिल्ली(आरएनएस)। जबर्दस्त तिमाही नतीजों, बोनस इश्यू और शेयरों को टुकड़ों में बांटने की घोषणा से बजाज फिनसर्व के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 2 दिन में 1500 रुपये से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2280 रुपये की तेजी आई है। बजाज फिनसर्व 1.1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। इसके अलावा, 1.5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट कर रही है।


1 लाख रुपये के बना दिए 35 लाख रुपये से ज्यादा

बजाज फिनसर्व के शेयर 16 दिसंबर 2011 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 410.98 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2022 को बीएसई में 15039.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 3000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 16 दिसंबर 2011 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 36.59 लाख रुपये होता।