5जी सर्विस चालू होने की उम्मीद, 12 अक्टूबर से मिल सकती है सेवाए

नई दिल्ली, ( ए )। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम ५जी सेवाओं को तेजी से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। देश में 12 अक्टूबर तक 5जी सेवा शुरू होने की उम्मीद जताते हुए वैष्णव ने कहा कि दूरसंचार कंपनियां इस संबंध में काम कर रही है और इसका तकनीकी इंस्टालेशन किया जा रहा है। संचार मंत्री ने गुरुवार को कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल में ५जी सेवा देश के प्रत्येक हिस्से में पहुंच जाएगी। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ये सर्विस किफायती रहे। दूरसंचार उद्योग 5जी सेवाओं के विस्तार के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों ने बहुत ही तर्कसंगत कीमत पर ५जी के रोलआउट के लिए अपनी सहमति दी है। इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि अक्टूबर महीने से ५जी सेवाओं की शुरुआत हो सकती है। उस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत का टेलीकॉम मार्केट दुनिया में सबसे सस्ता है। देश में 5जी सेवा की कीमत ऐसी होगी ताकि आम आदमी भी इसका लाभ ले पाए। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से नुकसान के सवाल पर वैष्णव ने कहा था कि हमारे यहां रेडिएशन का लेवल अमेरिका और यूरोप से 10 गुना कम रहेगा।