top of page

35 साल पहले बना सीप नदी का पुल की हालत हुई बदहाल पुराना तोडक़र बनाया जाएगा नया पुल

क्षितिज किरण की खबर का असर



नसरुल्लागंज। लोक निर्माण विभाग के पीएस ने दी मंजूरी जबकि फुल की मरम्मत में लाखों रुपए ब्रिज कारपोरेशन द्वारा खर्च किए जा चुके हैं लगातार भारी वाहनों का आवागमन होने के कारण कुल वाहनों का भार सहन नहीं कर पा रहा है जिसके कारण बीते 2 साल के अंदर इस पुल की दो बार मरम्मत भी की जा चुकी है लेकिन पुल के नीचे का हिस्सा पूरी तरह से अलग हो जाने और पुल के पिल्लर भी नदी में धस चुके हैं ऐसी स्थिति में अब विभाग ने इसे तोडक़र नया ब्रिज बनाने का निर्णय ले लिया है प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने चर्चा करते हुए बताया कि सीप नदी पर अब विभाग 13 करोड़ से अधिक की लागत से नया ब्रिज का निर्माण करने जा रहा है जिसकी प्रक्रिया 1 सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले सीप नदी के साइड से डेढ़ करोड़, की लागत से डायवर्शन रोड रपटा का निर्माण करेगा जिससे आवागमन को सुचारू रूप से चालू किया जा सकेगा

20 किलोमीटर तक बनाई जाएगी सीसी सडक़

नसरुल्लागंज से वासुदेव और वासुदेव से इटावा कला क्योंकि इस सडक़ पर भी भारी वाहन के आने जाने से बहुत परेशानी होने के कारण और सकरी रोड होने के कारण वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पीएस ने सडक़ बनाए जाने पर भी सहमति दी है उन्होंने कहा कि इसके लिए भी शीघ्र निविदा बुलाई जाएगी

सीप नदी का ब्रिज तैयार होगा आधुनिक तकनीक से  
पीएस द्वारा बताया गया कि पुल तैयार करने में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे यह पुल कभी भी बदहाल स्थिति में नहीं होगा इसके अलावा पुल की चौड़ाई भी लगभग 8 मीटर रहेगी जिससे पुल से सुलभ आवागमन हो सके पुल की डिजाइन तैयार की जा रही है
मिल चुकी है 15 करोड़ की मंजूरी 15 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है पुल को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए उसकी डिजाइन तैयार की जा रही है पुल की लंबाई और चौड़ाई भी पहले से अधिक बढ़ाई जाएगी इसका काम एमपीआरडीसी द्वारा किया जाएगा
                                       नीरज मंडलोई पीएस लोक निर्माण विभाग




0 views0 comments