top of page

2020 में फसल खराब, लेकिन बीमा राशि से वंचित किसानों ने किया प्रदर्शन

सीहोर,(निप्र)मंगलवार को दो दर्जन से अधिक किसानों ने वर्ष 2020 में अति वृष्टि आदि के कारण खराब हुई सोयाबीन की फसल का बीमा राशि नहीं मिलने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर बीमा राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में कृषक ताराचंद्र यादव आदि किसानों ने बीमा राशि शीघ्र प्रदान कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि ग्राम थूनाखुर्द तहसील व जिला सीहोर के कृषक है, हमारी भूमि पटवारी हलका नंबर 21/34 तहसील, हमारे द्वारा अपनी कृषि भूमि के लिए केसीसी खाता की बैंक में खुलवाये गए है एवं हमारी भूमि की प्रीमियर भी बैंक ने काटकर पहुंची थी, इसके बाद भी 2020 की सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि के कारण पूरी खराब हो गई थी। जिसका सर्वे भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद कई कृषकों को बीमा राशि नहीं मिली है। श्री यादव का कहना है कि आस-पास के किसानों को बीमा राशि कृषकों को दे दी गई है, लेकिन हमारे हलके के किसानों को राशि नहीं मिली है। ज्ञापन देने वालों में भगवान दास, हरि प्रसाद, प्रमोद कुमार, हरि सिंह कुशवाहा, करण सिंह कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, लखन कुशवाहा, भगवत सिंह, रमेश कुशवाहा, भजनलाल, महेश, जगदीश, गया प्रसाद कुशवाहा, राकेश, महेश, मनोहर, नितिन आदि शामिल है।



0 views0 comments