top of page

19 सितंबर से 19 नवंबर तक यूएई में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सतना का लाल

सतना, । सितम्बर के तीसरे सप्ताह में यूएई में होने बाले क्रिकेट टूर्नामेंट में सतना का भी प्रतिनिधि रहेगा। इस टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अनुबंधित  कम्पनी खेल मैदान से सीधा  सीधा प्रसारण करेगी । प्रसारण के लिए कुल 500  कैमरों का इस्तेमाल होता है, जबकि  ड्रोन कैमरा केवल एक ही होता है, इस इकलौते ड्रोन कैमरा को सतना निवासी प्रसून सिंह ऑपरेट करेगा, इसके पूर्व गत वर्ष भारत में हुवे आस्ट्रेलिया,बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ हुवे टेस्ट मैच, वन डे और 20-20 मैचों का प्रसून ने लाइव प्रसारण किया था,साथ ही बीते वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो बार जबलपुर प्रवास के समय सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरा ऑपरेट कर चुका है।  यही नहीं  बड़ौदा गुजरात में रहते हुवे कई लोक गायकों और गायिकाओं के एल्बम शूट करने का कार्य भी किया है,साथ ही दिवंगत फिल्म अभिनेता इरफान खान की फिल्म हिंन्दी मीडियम और फरहान अख्तर की आगामी दिनों रिलीज़ होने वाली एक  फिल्म की शूटिंग भी कर चुका है।   गुजराती भाषा में बनी फिल्म द रेवा की शूटिग कर चुका है नर्मदा नदी  पर आधारित  द रिवर  फिल्म के लिए प्रसून को  उभरता हुआ सिनेमा 2 ग्रोफर  के रूप में अवार्ड भी  मिल चुका है।  यातायात नियमों पर आधारित और पर्यावरण विषयक वृत चित्र का खुद  ने निर्माण कर जबलपुर जिला प्रशासन के हाथों पुरस्कृत हो चुका है। प्रसून सिंह ग्राम गुदूवा उचेहरा  ब्लॉक में पदस्थ शिक्षिका  श्रीमती सत्या सिंह का इकलौता पुत्र है, उसने सतना  में शिक्षा प्राप्त की है। 

0 views0 comments