top of page

14 साल के लडक़े पर इस्लामी आतंकी हमले की साजिश का आरोप


लंदन । ब्रिटेन में 14 साल के एक लडक़े पर इस्लामी आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। हैम्पशायर के दक्षिणी इंग्लैंड क्षेत्र के 14 वर्षीय लडक़े को बृहस्पतिवार को लंदन की एक अदालत में पेश किया गया। नाबालिग होने के कारण किशोर के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता है। उस पर ब्रिटेन के आतंकवाद संबंधी कानून की इस्लामी आतंकवाद संबंधी धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है। आतंकवाद रोधी पुलिस ने एक बयान में कहा कि पहले उस लडक़े को 12 जून को हैम्पशायर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में उसे आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया। इस बीच आतंकवाद विरोधी इकाई ने आम लोगों से अपील की है अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध दिखे तो उसकी जानकारी दें क्योंकि वह आतंकवादी गतिविधि से जुड़ा हो सकता है।

0 views0 comments