top of page

12 जुलाई को एक दर्जन से अधिक प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को किया जाएगा सम्मानित

बीएसआई पर श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर काका को किया याद


सीहोर। शहर के बीएसआई खेल मैदान पर बड़ी संख्या में खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव और बीएसआई क्लब के चेयरमैन स्व. प्रमोद पटेल को श्रद्धांजली दी। इस मौके पर यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों ने श्री पटेल की याद में आगामी दिनों में जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता कराने के अलावा 12 जुलाई को एक दर्जन से अधिक प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बतायाा कि लगातार चार सालों से शहर के बीएसआई खेल मैदान पर डीसीए के पूर्व सचिव और वरिष्ठ समाजसेवी श्री पटेल की पुण्य तिथि के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं के अलावा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था, लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल के कारण सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों ने श्रद्धांजली अर्पित की। 


0 views0 comments