10 मीटर पिस्टल शूटिंग में शिवम ने जीता स्वर्ण

नयी दिल्ली । भारतीय शूटर शिवम ठाकुर ने नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय काउंटी खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मीटर पिस्टल शूटिंग के एकल प्रतियोगिता मेंं स्वर्ण पदक हासिल किया है।
ठाकुर ने यहां जारी एक संदेश में कहा, मैं 20 मई 2022 से 28 मई 2022 तक इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय काउंटी खेलों के लिये नेपाल में था। मैं वहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था और मैंने एकल प्रतियोगिता (10 मीटर पिस्टल शूटिंग) में स्वर्ण पदक जीता है।
ठाकुर ने बताया कि उन्होंने टीम प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल किया है।
इंडो-नेपाल काउंटी खेलों का आयोजन नेपाल खेल समिति ने नेपाल खेल परिषद और नेपाल ओलंपिक समिति के सहयोग से किया था।