top of page

10 दिवसीय महोत्सव का समापन, गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आज

नर्मदापुरम ( निप्र)। 10 दिवसीय श्रीगणेश उत्सव का समापन आज ही होना है। मठ मंदिर समिति के अध्यक्ष आचार्य पं गोपाल प्रसाद खड्डर ने बताया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को ही होना है। आज दोपहर बाद से विसर्जन किया जाना शुभ रहेगा। उन्होने बताया कि पूणिमा के अवसर पर पितृ पक्ष शुरू हो जाएंगे। नर्मदा तट पर प्रतिमा के विसर्जन की अनुमति नहीं है। नर्मदा का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है। प्रदूषण नहीं हो इसलिए बीते वर्षों से कृत्रिम कुंड बनाए जा रहे हैं। जिनमें मूर्ति का विजर्सन किया जाता है। उन्होने कहा कि श्राद्ध पक्ष लगने पर भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जाना चाहिए इसलिए सबसे बढिय़ा दिन शुक्रवार ही है। शनिवार से पितृपक्ष शुरू हो जाएगा।

प्रतिमाओं का विजर्सन क्यारी करने की अपील

दूसरी ओर नगर पालिका और जिला प्रशासन के द्वारा आव्हान किया जा रहा है कि गणेश प्रतिमाएं नर्मदा जी में विसर्जन करने के लिए नहीं जाएं। गणेश प्रतिमाओं के संग्रह का कार्य नपा के वाहनों के द्वारा घाटों के पास व अन्य अनेक स्थानों पर किया जाएगा। वहीं वाहन में गणेश प्रतिमाएं रख दें। जिससे नपा के द्वारा विजर्सन किया जाएगा। इस बार ज्यादातर लोगों ने मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं स्थापित की है। इसलिए यह भी अपील की जा रही है कि घाटों पर विजर्सन करनेे की बजाए अपने घर की क्यारी में या गमले में गणेश प्रतिमाओं का विजर्सन किया जाए।


3 views0 comments