top of page

08 मई को आयोजित होगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

कलेक्टर ने जिले में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाने के अधिकारियों को दिए निर्देश



सीहोर, (निप्र)। दो मई से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 08 मई को लाल परेड ग्राउन्ड भोपाल में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने 08 मई के पूर्व सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थानीय परंपरा अनुसार सभी लाडली परिवारों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य विभागों के मैदानी अमलों द्वारा आमंत्रित किये जाने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत एवं शहरी जोनल, वार्ड के स्थानीय कार्यक्रमों में स्थानीय व्यक्ति, महिला, जिन्होंने समाज में व्यापक बदलाव का कार्य किया हो, उनका 10 मिनट का उद्बोधन रखा जाने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत के अलावा संबंधित ग्रामों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाये ताकि लाडली लक्ष्मियों को अधिक दूरी न तय करना पड़े। जिला, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर के कार्यक्रमों में शाम 6.30 से 07 बजे तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाने एवं कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली लक्ष्मियों के अभिभावकों सहित एक साथ एक रैली के रूप में स्थानीय वाद्य यंत्रों की संगीतमय प्रस्तुति के साथ लाया जाने के निर्देश दिए है। सभी को तिलक कर स्वागत करने तथा रैली के दौरान स्थानीय समूहों द्वारा लाडलियों तथा उनके अभिभावकों पर यथासंभव पुष्प वर्षा की जाने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री ठाकुर ने निर्देश दिए कि लाडली लक्ष्मी उत्सव में व्यापक जनभागीदारी तथा शतप्रतिशत लाडलियों एवं उनके परिवारों को जोडने के लिए प्रत्येक स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए, जिसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड, स्थानीय हा