top of page

स्वामी दयानंद सरस्वती टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : प्रथम गोसाईं की पारी से जीता वोकेशनल कॉलेज


नई दिल्ली, (ए)। मैन ऑफ द मैच प्रथम गोसाईं (47 गेंदों पर 81 रन) की पारी से कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज को 4 गेंद शेष रहते पराजित किया।एक अन्य मैच में ज़ाकिर हुसैन कॉलेज ने आईजीआईपीईएसएस को चार विकेट से हराया।पीजीडीएवी कॉलेज मैदान में खालसा कॉलेज ने टॉस जीतकर 20 ओवरों में 5 विकट पर 158 रन बनाए। शिवांश ने 62 गेंदों पर 85 रन बनाए । वोकेशनल कॉलेज ने 19.2 ओवरों में 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में आईजीआईपीईएसएस को 109 रनों पर रोक जाकिर हुसैन कॉलेज ने 18.2 ओवरों में 6 विकट खोकर 112 रनों के साथ लक्ष्य को पा लिया। अभिन्न गिलोत्रा ने 53 गेंदों पर 56 रन बनाए, उन्होंने मैच ऑफ द मैच चुना गया।