सड़क निर्माण कार्यों में गति लाएं, मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं : कले. नीरज कुमार सिंह

नर्मदापुरम (निप्र)। जिले में स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों में गति लाएं। सड़क, स्कूली भवन एवं छात्रावासों के मरम्मत कार्य भी शीघ्र पूर्ण किए जाए। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निर्माण कार्यों से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को दिए।
गुरुवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा,जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका अध्यक्ष सिवनीमालवा रितेश जैन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में नर्मदापुरम, सोहागपुर, सिवनीमालवा एवं पिपरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क, ब्रिज निर्माण एवं अन्य भवनों की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की क्षेत्रवार समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। कार्यों में अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध भी नोटिस सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने कार्यों के भौतिक सत्यापन किए जाने के भी निर्देश दिए।
इन विभागों की समीक्षा की गई बैठक में लोक निर्माण विभाग, ब्रिज कॉरपोरेशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, लोक परियोजना इकाई, एनएच, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा कर कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।