top of page

संसद में अडानी पर घमासान

लोकसभा और दोनों सोमवार तक स्थगित


नई दिल्ली(आरएनएस)। संसद में गौतम अडानी के नाम पर संग्राम शुक्रवार को भी जारी रहा। आज भी दोनों सदनों में कार्यवाही नहीं चल सकी। हंगामे चलते, लोकसभा और राज्?यसभा को 6 फरवरी 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू लगातार गिर रही है। मामले पर विपक्ष ने एकजुट होकर चक्रव्यूह रचा है। राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई। इसमें आगे की रणनीति बनी। संसद के भीतर विपक्ष इसपर चर्चा की मांग कर रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में गौतम अडानी से जुड़े मसले पर चर्चा के लिए विपक्षी सदस्यों ने नोटिस दिए।

राज्यसभा में हंगामे पर भडक़ गए सभापति धनखड़,

संसद का बजट सत्र शुक्रवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के तेवर भी तीखे थे। नारेबाजी के बीच, सभापति ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का नाम लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर अनुशासनहीनता इसी तरह जारी रही तो वे कार्रवाई को मजबूर होंगे। इसके बाद सभापति ने सोमवार तक के लिए राज्यसभा को स्थगित कर दिया। पढ़ें आज राज्यसभा में हंगामे की पूरी कहानी।

दोपहर 2.30 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभापति जगदीप धनखड़ ने खड़े होकर सदस्यों को फटकार लगाई। सभापति ने कहा कि सदन की गरिमा के अनुरूप सदस्यों का आचरण नहीं रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का नाम लेकर चेतावनी दी। सभापति ने कहा कि आप मुझे मजबूर कर रहे हैं... अपनी सीट पर जाइए।

हंगामे के चलते लोकसभा सोमवार तक स्थगित

स्थगत के बाद दोपहर 2 बजे लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई। विपक्षी सदस्यों ने भी हंगामा शुरू किया। लगातार नारेबाजी के बीच स्पीकर ओम बिरला ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

3 views0 comments