महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती कसाना के नेतृत्व मेें किया गया सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ
मामला इंदौर के महू में आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद उसके परिवार पर एफआईआर किये जाने का

भोपाल (संदीप पंडा)। इंदौर के महू में आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद उसके परिवार पर एफआईआर किये जाने एवं मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस भोपाल की जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष जितेन्द्र कसाना के नेतृत्व में भाजपा की शिवराज सरकार की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, म.प्र. आदिवासी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रा सरवटे, म.प्र. झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निकेश चौहान सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी बहनें, ब्लॉक अध्यक्षगण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।