प्रदेश के 30 विभागों पर 53.72 करोड़, केंद्र के सात विभागों पर 1.42 करोड़ बिजली बिल बकाया

भोपाल,(आरएनएस)। राजधानी भोपाल में स्थित राज्य और केन्द्र सरकार के 37 वभागों की जानकारी 2023 की स्थिति में कुल 55 करोड़ 15 लाख 24 हजार रुपये बिजली बिल बकाया है। इनमें राज्य सरकार के 30 विभागों पर कुल 53 करोड़ 72 लाख 37 हजार रुपये राशि शेष है। वहीं केंद्र सरकार के सात विभागों कोक एक करोड़ 42 लाख 97 हजार रुपये बिजली बिल चुकाना है। मप्र शासन ऊर्जा विभाग द्वारा विधानसभा में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक बिजली बिल नगर निगम भोपाल पर 41 करोड़ 16 लाख 71 हजार रुपये बकाया है, जबकि सबसे कम बिजली बिल की राशि एक सौ रुपये परिवहन विभाग पर शेष है। विभिन्न विभागों के जिन विद्युत मीटरों पर यह बिजली बिल बकाया है, उनमें 106 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं पर एक करोड़ छह लाख 38 हजार रुपये, 1823 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं पर एक 11 करोड़ 22 लाख 51हजाररुपये, 2188 अन्य विद्युत उपभोक्ताओं पर 42 करोड़ 92 लाख रुपये बकाया हैं। वहीं केन्द्र सरकार के सात विभागों के 241 मीटर कनेक्शन पर कुल एक करोड़ 42 लाख 87 हजार रुपये शेष हैं।