जनसुनवाई में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

नर्मदापुरम(निप्र)। कलेक्टरेट कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस रावत और अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में 67 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में नर्मदापुरम नगर के भीलपुरा निवासी तेजराम सावले ने पीएम आवास की प्रथम किस्त प्राप्त होने के बाद शेष किश्त ना मिलने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नगरपालिका को आवेदक की डीपीआर की जांच शीघ्र पूर्ण कर शेष किस्त जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार डोलारिया निवासी बाबूलाल गौर ने अपनी ऋण पुस्तिका में खसरा नंबर में त्रुटि सुधार करने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार डोलरिया द्वारा आवेदक के प्रकरण का निराकरण किया गया। जनसुनवाई में ग्राम पालनपुर निवासी सेवानिवृत्त अमीन गिरधारी लाल लोधी ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उनके सामान्य भविष्य निधि खाते के अंतिम भुगतान की जानकारी त्रुटिपूर्ण महालेखाकार कार्यालय भेजने के कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को श्री लोधी के प्रकरण की जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री श्री कुमरे के सामान्य भविष्य निधि में की गई त्रुटि में सुधार कर राशि का भुगतान किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही जल संसाधन विभाग द्वारा की गई।