चीन-आसियान समझौते पर कोरोना का असर नहीं

वियनतियाने । दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के लिए चीन के राजदूत डेंग शिजुन ने कहा है कि करोना वायरस से चीन और आसियान के समझौते प्रभावित नहीं होंगे।
श्री शिजुन ने शुक्रवार को यहां कहा कि दोनों पक्ष इस घातक विषाणु से लडऩे के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कोरोना वायरस के मुद्दे पर लाओस की राजधानीय वियनतियाने में गुरुवार को हुई आसियान और चीन की विशेष बैठक के बारे में संवाददाताओं को बताते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस बैठक ने दुनिया को बता दिया है कि चीन तथा आसियान इस बीमारी से निपटने, सभी देशों के नागरिकों की सुरक्षा तथा वैश्विक और क्षेत्र स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने एक साथ हैं।
उल्लेखनीय है कि ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम का एक समूह है, जिसका स्थापना 1967 में हुई थी।