top of page

किसी भी फिल्म को ठुकराने का अफसोस नहीं: करीना


बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें किसी भी फिल्म को ठुकराने का अफसोस नहीं है। करीना कपूर ने वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। करीना को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये दो दशक हो गये हैं। इस दौरान करीना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, हालांकि, उन्होंने कई फिल्मों में काम करने के प्रस्ताव भी ठुकराये जो बाद में सुपरहिट साबित हुयी।

करीना कपूर ने कहा, जब मैं पीछे देखती हूं, तो लगता है, लेकिन मैं अपने लाइफ और करियर में आगे बढ़ती रहती हूं। मैंने कभी भी किसी फि़ल्म के ना करने पर अफसोस नहीं किया। वे सभी बड़ी सफलता हासिल कीं, लेकिन ये मेरे लिए नहीं थी। यदि कल हो ना हो की होती, तो शायद सैफ़ अली ख़ान से शादी नहीं की होती। कौन जानता है।

करीना ने कहा, भगवान ने मेरे लिए कुछ लिखा है और आपको लाइफ ऐसे ही देखना चाहिए। आपको भाग्य देखना होगा। वैसे भी अंत वह सिर्फ एक फि़ल्म ही है। आपको लाइफ को कहीं बड़े नजरिए से देखना होगा।

0 views0 comments