top of page

किसान परेशान आसमान पर लगाए टकटकी अभी कोई सिस्टम सक्रिय नही


नसरुल्लागंज/बुधनी। जून में जहां असमय बारिश से जून के माह मे बारिश का कोटा पूरा हो गया लेकिन, जुलाई मेंं फिलहाल बारिश थमी हुई है। मानसून की झमाझम बारिश होने से किसान परेशान है किसानो का कहना है मानो जैसे बारिश गायब हो गई हो। कुछ हिस्सो मे बादल जरूर घिरे और मामूली बूंदाबांदी हुई उससे उमस और बढ़ गई बारिश न होने से अब आम लोगो के साथ किसान भी इंतजार में बैठा है और आसमान की और टकटकी लगाए राह देख रहा है कि मौसम कब मेहरबान हो और कब झमाझम बारिश हो बारिश मेहरबान हो तो खेत मे फसलें लहलहाये। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश के कोई सिस्टम सक्रिय नही है इसलिये फिलहाल बारिश की कोई संभावना बनती नही दिखाई दे रही। इस बार जुलाई महिने मे मानसून की रफ्तार सुस्त है। अभी और करना होगा बारिश का इंतजार जुलाई महिने मे बारिश का आंकड़ा पिछले कई सालो से इस बार निचले पाईदान पर है। साउथ और बेस्ट रीजन राजस्थान मे उपरी हवा का चाक्रवात बना हुआ है इसलिये कोई सिस्टम एक्टिव नही होने के कारण सूखा रहने के अभी आसार है। हल्की बूंदाबांदी होने के कारण उमस बढ़ गई है।


0 views0 comments