top of page

किसानों ने रास्ते को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन


नसरुल्लागंज। अतिक्रमण को लेकर फिर एक बार किसान परेशान है। इसको लेकर किसानों ने रास्तें की मांग को लेकर एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा है। मामला गांव कदीम तहसील नसरुल्लागंज का किसान का कहना है कि हम कई वर्षों से सीप नदी के पानी से हमारी खेती में सिंचाई करते हैं परंतु नदी का पानी सूखने के कारण हमारी फसलों को पूरा पानी देने में असमर्थ रहते हैं इसलिए हम हमारे खेत में बोरवेल लगाना चाहते हैं लेकिन वहां कुछ गांव के लोगों ने श्मशान रास्ते पर ही अतिक्रमण कर रखा है उससे खेत तक बोर मशीन जाना मुमकिन नहीं है मैं कृषक राम चन्दर राम अवतार पैठारी श्री देवजी कृषक महा गांव अनुविभागीय अधिकारी से अपील करता हूं कि उक्त रास्ता को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए और मेरी फसलों को सूखने से बचाया जाए। इस तरह का ज्ञापन एसडीएम को किसानों ने सौंपा है।