क्षेत्र में टीआई का जलवा: अवैध उत्खनन पर कर रहे हैं लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओं में मचा हडक़ंप

नसरुल्लागंज। रेत के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षकएसएस चौहान के निर्देशानुसार एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में एक बार फिर थाना प्रभारी शिशिर दास व,पुलिस टीम के द्वारा रेत का अवैध परिवहन कर रहे दर्जनों डंपरो को पकडऩे की कार्यवाही की है क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अवैध परिवहन कर रहे से, डंपरो को पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्त में लिया जा रहा है पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओं में हडक़ंप मच गया।
दूसरे दिन भी थाना प्रभारी शिशिर दास के द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की गई रेत के अवैध परिवहन को लेकर आंबा, बडग़ांव रेत खदान के सडक़ मार्ग पर की गई कार्यवाही एवं पुलिस ने अतरौलिया सडक़ मार्ग से क्षमता से अधिक रेत लेकर जा रहे डंपर को पकडक़र कार्यवाही की थी पुलिस के द्वारा एक दर्जन से भी अधिक रेत से भरे हुए डंपरो पर कार्रवाई की है क्षेत्र में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज के द्वारा अवैध उत्खनन कर रेत चोरी ओवरलोड विना रॉयल्टी चल रहे डंपरो पर प्रतिदिन कार्यवाही जारी है सोचने की बात तो यह है कि पुलिस के द्वारा अवैध रेत परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है किंतु खनिज व राजस्व विभाग कार्यवाही करने से क्यों बच रहा है।