top of page

कृषि क्षेत्र में योगी सरकार ने बनाए कई रिकार्ड, चार साल में पूरा किया वादा


-86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये ऋण माफ

-एमएसपी में लगभग दोगुना बढ़ोत्‍तरी, 45 कृषि उत्‍पाद मंडी शुल्‍क से मुक्‍त

-गोवंश आधारित जीरो बजट खेती को मिला प्रोत्साहन

-गन्ना और चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम

-देश के कुल चीनी उत्पादन में यूपी की लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी

-अनाज उत्‍पादन और खरीद में यूपी ने बनाया रिकार्ड

-पिछली सरकारों के मुकाबले कई गुना ज्‍यादा कृषि विकास

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में कृषि विकास के लिए जो संकल्‍प लिया था, उसे योगी सरकार ने सिर्फ 4 सालों में पूरा कर दिखाया है। कृषि क्षेत्र में योगी सरकार ने कई रिकार्ड को अपने नाम किया है। जहां गन्ना और चीनी उत्पादन में उप्र को देश में प्रथम स्थान मिला, वहीं अनाज उत्पादन और खरीद में भी यूपी ने रिकार्ड बनाया है। कृषि विकास की दिशा में योगी सरकार ने 32 क्षेत्रों में बड़े कदम उठाये हैं, जो पिछली सरकारों में नहीं हुआ। योगी सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि विधानसभा चुनाव-2017 में जारी भाजपा के लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र में किसानों से किए गए वादों को राज्‍य सरकार ने चार साल में पूरा कर दिया। 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये के ऋण मोचन से शुरू हुआ सिलसिला प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि और फसल बीमा योजना से लेकर रिकार्ड कृषि उत्‍पादन और देश में सबसे ज्‍यादा अनाज खरीद तक जारी है। बताया कि योगी सरकार ने प्रदेश में कृषि विकास की नई नींव रखी। कुछ साल पहले तक घाटे का सौदा मानी जाने वाली खेती को तकनीक के तालमेल से लाभ का सौदा बनाकर किसानों को दोगुनी आय की सौगात दे दी। कहाकि गन्‍ना किसानों को रिकार्ड भुगतान कर उनकी किस्‍मत बदल दी। राज्‍य सरकार ने 4 साल में 45.74 लाख गन्‍ना किसानों को 1 लाख, 37 हजार, 891 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह बसपा सरकार से दोगुना और सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए गन्‍ना भुगतान के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कृषि, किसान और खेतिहर मजदूर तीनों के विकास का वादा पूरा करते हुए योगी सरकार ने न सिर्फ रिकार्ड अनाज उत्‍पादन और खरीद का रिकार्ड ही नहीं बनाया, बल्कि खरीद प्रक्रिया से बिचौलियों को बाहर करते हुए 72 घंटे में किसानों के खातों में सीधा भुगतान किया।

वर्षवार यूपी में कृषि उत्पादन

वर्ष 2014-2015 - 389.28 लाख मी0 टन

वर्ष 2016-2017 - 557.46 लाख मी0 टन