क्षतिग्रस्थ पुल की विधायक द्वारा अस्थाई मरम्मत किये जाने पर नागरिकों ने विधायक का माना आभार
सीहोर। करंजखेड़ा एवं खजुरियाकलां पहुंच मार्ग पर डेम का पुल विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं, जिसके कारण आवागवन अरुद्ध हो रहा था। ग्राम वासियों द्वारा उक्त सम्बंध में सम्बंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों से पुल के जीणोद्धार की मांग की जा रही थी। परन्तु पी.डब्ल्यु.डी.एवं सिचाई विभाग के आला अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा था। उक्त समस्या को क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय द्वारा संज्ञान में लिया गया और डम्पर, जेसीबी व पोकलेन की मदद से उक्त पुल की अस्थाई मरम्मत कराई गई और शीघ्र ही उक्त पुल का जीर्णोंद्धार का आश्वासन दिया गया। जिस पर ग्राम वासियों ने विधायक श्री राय का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में ग्राम करंजखेड़ा के मुकेश चन्द्रवंशी, समाजसेवी मानसिंह चन्द्रवंशी, हेमसिंह चन्द्रवंशी, पूर्व सरपंच प्रहलादसिंह, मुरारीलाल आदि शामिल हैं।