top of page

क्षतिग्रस्त सडक़ पर दुर्घटना ग्रस्त हुआ आयशर ट्रक


नसरूल्लागंज। खेती में उपयोग आने वाले कास्ता पाईप लेकर इंदौर जा रही एक आयशर गाड़ी ग्राम छिदगांव मौजी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, घटना गुरूवार सुबह की है। इस दौरान दुर्घटना में कोई भी हताहत नही हुआ। ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने के बाद अब क्षेत्र में उबड़ खाबड़ सडक़ों पर दुर्घटनाओं के होने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में ब्रिज के ऊपर से आवागमन बंद होने के कारण होशंगाबाद की और से आ रहा आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीई 5221 सीहोर होते हुए इंदौर जा रहा था। इसी दौरान छिदगांव मौजी के पास क्षतिग्रस्त हो चुकी सडक़ एवं गहरे गड्डों के कारण चालक आयशर को संभाल नही सका और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है लेकिन बरसात के पूर्व ही क्षतिग्रस्त सडक़ों के कारण होने वाली दुर्घटनाएं प्रारंभ हो गई है।


1 view0 comments