top of page

कोलंबिया में ग्रेनेड से हमला, 16 घायल



बोगोता। कोलंबिया में उत्तर सेंटांडेर में उत्तरी कोलंबियाई विभाग में पुलिस नाका के पास हुए ग्रेनेड हमले में 16 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। प्रशासन के अनुसार यह हमला शनिवार देर रात उस वक्त हुआ जब स्थानीय निवासी जश्न मना रहे थे। विभाग के पुलिस कमांडर फाबियन ओसपिना ने कहा कि इस हमले में 14 नागरिक और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने एतिहातन इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अन्य घटना में पड़ोस के नगरपालिका तीबू में गस्त पर निकली पुलिस कार में आग लग गयी हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।


0 views0 comments