top of page

कोलंबिया की कोयला खदान में विस्फोट में छह की मौत


ब्यूनस आयर्स । कोलंबिया की कोयला खदान में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग फंस गए। कोलम्बियाई ब्रॉडकास्टर ला एफएम ने शुक्रवार को बताया कि खदान में दम घूटने से छह लोगों की मौत हुई है जबकि वहां फंसे तीन अन्य श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव कार्य चल रहा है।

खबरों के अनुसार खदान में अतिरिक्त मीथेन के जमा होने के शुक्रवार की सुबह यह धटना हुई।

0 views0 comments