कालोनी में सडक़ बनाए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

नसरूल्लागंज। वार्ड क्रमांक 14 के रहवासियों ने नगर परिषद प्रभारी शेरसिंह राजपूत एवं नायब तहसीलदार रमा कलवा को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि शारदा कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य विजय सेन के मकान से चंद्रपुरी गोस्वामी के मकान तक किया जाना है जिस हेतु प्रारूप तैयार करवा कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाया जाए यह कॉलोनी 15 वर्ष पुरानी है।
जबकि आपकी नगर पंचायत द्वारा शारदा कॉलोनी में ही बाद के बसाहट में निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि अवैध है जिसमें सिर्फ चार मकान ही है और हमारी कॉलोनी में 80 मकान होने के बाद सीसी रोड नहीं बनवाया जा रहा है अगर हमारी कॉलोनी में पहले रोड नहीं बनाया जाता है तो हम सब लोग सारे कार्य की जांच करवाएंगे एवं एक ही व्यक्ति के द्वारा बेचा गया प्लाट एक लाइन वेद एवं एक फाइल अवैध शेरसिंह राजपूत के द्वारा बताई जाती है यह कॉलोनी मुकेश डिक्स वाले एवं गोलू पटेल के द्वारा बेचे गए हैं।