top of page

कोरोना से मृतकों की संख्या 2345 हुई


बीजिंग, । चीन में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 109 और लोगों की मौत के साथ ही इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या बढक़र 2345 हो गयी है जबकि 397 नये मामले आने के साथ अबतक कुल 76,288 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस की चपेट में आकर सबसे अधिक 106 लोगों की मौत हुई जबकि झेजियांग, शंघाई, कंस्ट्रक्शन कॉर्पस और हेबेई में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। ये सभी नये मामले हैं और इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढक़र 2345 हो गयी है।

आयोग ने कहा,देश के 31 प्रांतों से मिली सूचना के अनुसार लगभग 76,288 मरीजों में अब तक कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से 53,284 लोग अभी भी बीमार हैं, जिसमें से 11,477 मरीजों की हालत नाजुक है। वहीं 20,659 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था और अब यह देश के 31 प्रांतों में फैल गया है। मौजूदा समय में यह संक्रमण भारत सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जनवरी के आखिर में इस घातक विषाणु के प्रकोप को देखते हुए वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।

0 views0 comments