कोरोना से बचाव और उपचार में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी: सीएम शिवराज

भोपाल । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए हैं और चिरायु अस्पताल में भर्ती होकर अपना उपचार करा रहे हैं। वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार उनके चिरायु अस्पताल में भर्ती होने और अन्य मरीजों को ठीक से उपचार नहीं मिलने को लेकर सवाल उठा रही है। यहां तक कि विभागों के बजट में कटौती को लेकर भी कांग्रेस के नेता शिवराज सरकार का घेराव कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। कोरोना से बचाव और उपचार में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा है कि -वित्तीय संकट के चलते दूसरे मदों में बजट की कुछ कमी की जा सकती है, लेकिन कोरोना से बचाव एवं उपचार में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे।’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि - ‘हमें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गतिमान भी करना है। इसके लिए पूरी तरह जनता को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करना होगा तथा सर्वोत्तम उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। प्रदेश में कोरोना की भावी रणनीति ‘लॉकडाउन माइनस’ होना चाहिए।
अर्थात ऐसी रणनीति बनाई जाए जिसमें बिना लॉक डाउन किए कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।’