top of page

कोरोना से उबरने के संदेश के तौर पर आयोजित हो ओलंपिक: यूरिको


टोक्यो । जापान की राजधानी टोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइके ने सोमवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से एकजुटता के साथ उबरने का संदेश देने के रूप अगले साल ओलम्पिक का आयोजन हर हाल में किया जाना चाहिए।

जापान में कोरोना वायरस का बहुत अधिक प्रभाव नहीं हुआ है और स्थिति अभी तक काफी नियंत्रण में है लेकिन टोक्यो में हाल ही में सामने आये नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। जापान में कोरोना के फिलहाल करीब 20 हजार मामले है जिसमें एक तिहाई मामले अकेले टोक्यो में दर्ज किये गए है।

ओलम्पिक हालांकि 24 जुलाई से आयोजित किये जाने थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण ओलम्पिक को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया। टोक्यो के गवर्नर ने ओलंपिक आयोजित करने के लिए लोगों का समर्थन मांगा है लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकतर लोगों का मानना है कि या तो ओलम्पिक को स्थगित या फिर रद्द कर देना चाहिए।

गवर्नर कोइके ने कहा, मैं ओलम्पिक का आयोजन इसलिए करने के पक्ष में हूं ताकि दुनिया में एक सन्देश जा सके कि इस कठिन परिस्थिति से उबरने के लिए सब एक साथ है और इससे मानवीय संबंध मजबूत भी होंगे।

0 views0 comments