कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्यक्रम का आयोजन

सीहोर। देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे व महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन में सीएसआर मैनेजर उमाशंकर पाण्डेय द्वारा नोबल साइंटिफिक़ सप्लायर राकेश चौधरी के सहयोग व एक्सीलेंस स्कूल प्रभारी आरके बांगरे के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएसआर मैंनेजर उमा शंकर पाण्डेय ने उपस्थित अध्यापक व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि अगर हम छोटी छोटी सावधानी अपना कर जैसे जिसको खांसी हुई हो उससे दुरी बना कर, डिटॉल से दिन में कई बार हाथ धो कर, मास्क लगा कर, व इसके जरूरी लक्षण के संदेह पर नजदीकी अस्पताल में उचित जाँच करा कर खुद को सुरक्षित रखते हुवे, परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकते है, साथ ही एक जगह से अलग अलग गाओ से आए पढऩे वाले बच्चों के माध्यम से जागरूकता ला कर कोबिड-18 संक्रमण से समाज को बचा सकते है। एक्सीलेंस स्कूल प्रभारी रबिन्द्र बांगरे व डॉक्टर एचएन मिश्रा (एपीसी) ने उपस्थितो को कोरोना वायरस के जरूरी लक्षण एवं इससे बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानी से अवगत कराया साथ ही एक्सीलेंस स्कूल परिसर में उपस्थित अध्यापक व छात्र छात्राओं को आईएसआई मार्क थ्री एम 9504 मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर आरती भारती, व्याख्याता एससी जैन, वीके जैन एडीपीसी अध्यापक दिनेश मेवाड़ा, अध्यापिका राखी नामदेव, रीना जाट, सरिता राठौड़, जितेंद्र शर्मा, केशर सिंह सहित सभी सम्मानीय उपस्थित थे।