कोरोना वायरस पर भारी है लोगों की आस्था
प्रतिबंध के बावजूद भी श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई डुबकी

नसरुल्लागंज। तहसील के नर्मदा घाट नीलकंठ मैं श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई, डुबकी नसरुल्लागंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रशासन ने नर्मदा में स्नान पर पाबंदी लगा रखी है इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं द्वारा नर्मदा में स्नान करने के लिए जिले की अनेक तहसीलों से श्रद्धालु नर्मदा घाट नीलकंठ स्नान करने के लिए पहुंचे वहीं रात्रि तीन बजे से लोगों ने नर्मदा में स्नान करना प्रारंभ किया एवं सुबह तक स्नान ध्यान पूजा अर्चना कर अपने गंतव्य स्थान के और रवाना हो गए वही सुबह सात बजे पहुंचा प्रशासन जनता को रोका गया तो लोगों ने खेतों में से दौडऩा चालू कर दिया स्नान के लिए जैसे तैसे स्नान करके ही घर पहुंचे श्रद्धालु प्रशासन के द्वारा मशक्कत के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं को नर्मदा में स्नान करने से रोका एवं श्रद्धालुओं को बिना स्नान के लौटाया।