कोरोना वायरस की वजह विंबलडन रद्द, फिर भी 620 खिलाडिय़ों में बंटेंगे 1.25 करोड़ डॉलर

विंबलडन । कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द होने के बावजूद विंबलडन 620 खिलाडिय़ों को पुरस्कार राशि के रूप में 1.25 करोड़ डॉलर बांटेगा। ऑल इंग्लैंड क्लब ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। बीमा प्रदाता कंपनी के साथ सलाह मश्विरे के बाद क्लब के अधिकारियों ने कहा कि मुख्य ड्रॉ में भाग लेने वाले 256 में से प्रत्येक खिलाड़ी को 31,000 डॉलर की राशि दी जाएगी।
224 खिलाड़ी च्ॉलिफाइंग में भाग लेते, उन्हें प्रत्येक को 15,600 डॉलर की राशि मिलेगी। ऑल इंग्लैंड क्लब के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड लुईस ने कहा, ‘चैंपियनशिप के रद्द होने के तुरंत बाद हमने अपना ध्यान इस बात पर लगा दिया कि हम उन लोगों की कैसे मदद कर सकते हैं जो विंबलडन को आयोजित करने में सहायता करते हैं।
इसके साथ ही 120 खिलाड़ी युगल स्पर्धाओं में हिस्सा लेते। प्रत्येक को 7,800 डॉलर, व्हीलचेयर स्पर्धा में भाग लेने वाले 16 खिलाडिय़ों को 7,500 डॉलर और ‘च्ैड’ (चार खिलाडिय़ों की) व्हीलचेयर स्पर्धा में भाग लेने वाले चार खिलाडिय़ों को 6,200 डॉलर दिए जाएंगे।
इस फैसले की लोग तारीफ कर रहे हैं। टेनिस फैन्स ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कोचिंग और अन्य विभागों में बड़ी छंटनी की थी। इस नजरिए से इस मुश्किल में वक्त में विंबलडन ने यह अनूठा फैसला किया है।