top of page

कोरोनोवायरस के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज रद्द


मुंबई । सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गजों की मौजूदगी में हो रही अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कोरोनोवायरस के कारण स्थागित कर दी गई है। सरकार ने इस बीमारी के चलते किसी भी खेल आयोजन को जनता के बीच कराए जाने पर रोक लगा दी थी। ऐसे में इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले बाकी बचे मैचों को डी. वाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया था।

अब आयोजकों ने लीग को स्थागित करने का फैसला किया है।

एक बयान में आयोजकों ने कहा है कि सीरीज के बाकी बचे सात मैच अब तब होंगे, जब इन मैचों को जनता के बीच में कराए जाने लायक स्थिति होगी।

इस बारे में सचिन ने कहा कि इस माहौल में टूर्नामेंट को स्थागित करना सही फैसला है।

उन्होंने कहा, रोड सेफ्टी को लेकर जो सीरीज खेली जा रही है उसका स्थागित होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह सही कदम है। हम सभी उम्मीद करते हैं कि कोरोनोवायरस को रोका जाएगा।


0 views0 comments