कोरोना को लेकर देशवासी जऱा भी कोताही ना बरतें: मोदी

नईदिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड-19 महामारी के तेजी से विस्तार के बीच देशवासियों को रविवार को आगाह किया कि कोरोना का खतरा पहले से कम नहीं हुआ है लिहाजा लोगों को बहुत संयम एवं धैर्य के साथ लगातार मास्क पहनना चाहिए और जऱा भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
मोदी ने आकाशावाणी पर प्रसारित अपने कार्यक्रम मन की बात में कहा कि पिछले कुछ महीनों से पूरे देश ने एकजुट होकर जिस तरह कोरोना से मुकाबला किया है, उसने अनेक आशंकाओं को गलत साबित कर दिया है। आज, हमारे देश में स्वस्थ होने की दर अन्य देशों के मुकाबले बेहतर है, साथ ही, हमारे देश में कोरोना से मृत्यु-दर भी दुनिया के ज्यादातर देशों से काफ़ी कम है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से एक भी व्यक्ति को खोना दुखद है, लेकिन भारत अपने लाखों देशवासियों का जीवन बचाने में सफल भी रहा है।
प्रधानमंत्री ने लोगों को चेताया, कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई स्थानों पर यह तेजी से फैल रहा है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हमें यह ध्यान रखना है कि कोरोना अब भी उतना ही घातक है, जितना, शुरू में था, इसीलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी है। चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना - यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी हमें मास्क से तकलीफ होती है और मन करता है कि चेहरे पर से मास्क हटा दें। बातचीत करना शुरू करते हैं, जब मास्क की जरूरत ज्यादा होती है, उसी समय मास्क हटा देते हैं।
उन्होंने कहा, ऐसे समय, मैं, आप से आग्रह करूँगा जब भी आपको मास्क के कारण परेशानी होती हो, मन करता हो उतार देना है, तो, पल-भर के लिए उन डाक्टरों, नर्सों एवं उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये, वो मास्क पहनकर के घंटो तक लगातार, हम सबके जीवन को, बचाने के लिए जुटे रहते हैं। आठ-आठ, दस-दस घंटे तक मास्क पहने रखते हैं। क्या उनको तकलीफ नहीं होती होगी! थोड