top of page

कोरोना का रिच्री रेट 62.08 प्रतिशत और मृत्यु दर सबसे कम:हर्षवधर्न


नईदिल्ली, । देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले चिंता का विषय है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना को लेकर मीडिया से प्रेस क्रांफेस दौरान कहा, आज हमारा रिच्री रेट 62.08त्न है, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75 प्रतिशत है। हमारा डबलिंग रेट 21.8 दिन है।

विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में आज तक कोई कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। मंत्रियों के समूह(त्रशरू) की बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने समीक्षा बैठक की।

1 view0 comments