top of page

कोरोना को मात देकर घर लौटीं ऐश्वर्या और आराध्या


मुबई, । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पुत्रवधु अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और पौत्री अराध्या बच्चन को सोमवार को नानावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दोनों को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित हो जाने के बाद 18 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले दोनों कुछ दिन संक्रमण के दौरान होम आइसोलेशन में रही थी। ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि उनकी पत्नी और बेटी का कोरोना जांच अब निगेटिव आयी है और दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने लिखा कि वह और उनके पिताजी अमिताभ बच्चन डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में ही रहेंगे। दोनों को 11 जुलाई को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अभिषेक बच्चन ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आप सभी की लगातार दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। हमेशा आपके आभारी रहेंगे। शुक्र है कि ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं। अब घर पर ही रहेंगी। मैं और मेरे पापा अभी मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अस्पताल में ही रहेंगे। बताते चलें कि 17 जुलाई को ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था। ऐश्वर्या और आराध्या पहले से कोरोना पॉजिटिव थीं, लेकिन दोनों को होम क्वॉरंटीन किया गया था लेकिन दोनों लोगों बढ़ती तकलीफों को देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया था।

0 views0 comments