कोरोना की झूठी अफवाह को लेकर गोपालपुर थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन

नसरुल्लागंज। एक तरफ कोरोनावायरस को लेकर सारे विश्व में ओर सारे भारत में हाहाकारी मची हुई है और एक तरफ कई लोग इस बीमारी को लेकर मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं ऐसे लोगों पर कानून को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए ऐसा ही मामला एक नसरुल्लागंज ग्राम छिपानेर में देखने को मिला है यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता शर्मा एवं उनके भाई राकेश शर्मा द्वारा कोरोना की झूठी अफवाह ग्राम में फैला दी है कुछ दिन पूर्व ग्राम चोरसाखेड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र छिपानेर के अंतर्गत आता है छिपानेर उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचओ साक्षी शर्मा एवं एएनएन मंदा बंजारे ग्राम चोरसाखेड़ी में टीम के साथ गई थी ग्राम में कोरोनावायरस का सर्वे किया कोरोना मरीज का प्रतीक संतोष सेन 4 जुलाई को उप स्वास्थ्य केंद्र पर आया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सुरक्षा की दृष्टि से छिपानेर में टीकाकरण आंगनबाड़ी में हुआ एवं लोगों को संक्रमण ना हो इसलिए उप स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का आना बंद करा दिया था ग्राम छिपानेर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता शर्मा एवं उनके भाई राकेश शर्मा के द्वारा पूरे छिपानेर में अफवाह फैला दी गई है की सीएचओ साक्षी शर्मा एवं एएनएन मंदा बंजारे को कोरोना हो गया है सीएचओ को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है सीएचओ मैडम जहां रहती हैं वहां के मकान मालिक को भी बार बार बोला जा रहा है कि उनसे मकान खाली कर आओ गांव वालों को अनावश्यक रूप से भडक़ाने की वजह से गांव के दूध एवं पानी वाले सीएचओ एवं एनएन को दूध देने से मना कर दिया है गांव के अन्य लोगों को भडक़ाया जा रहा है की सीएचओ साक्षी शर्मा जहां रहती हैं उनके मकान मालिक एवं किराएदार अर्जुन पवार को भी कोरोना हो गया है जबकि कोरोना मरीज की पुष्टि 4 जुलाई से लेकर आज दिनांक 9 जुलाई तक एनएन सीएचओ एवं उनके मकान मालिक सभी स्वस्थ हैं इस अहवाह की वजह से सीएचओ एवं एएनएन को बाहरी काम करने में बाधा उत्पन्न हो रही है इसी को लेकर थाना गोपालपुर जाकर थाना प्रभारी उषा मरावी को ज्ञापन सौंपा है।