top of page

कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की भी मदद लें राज्य सरकार : स्वास्थ्य मंत्रालय

राज्यों से कहा निजी स्वास्थ्य प्रबंधन से बात कर तय करें दरें


नई दिल्ली । देश में कोरोना के बढ़ते मामले और अस्पतालों में जगह की कमी की खबरों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को निजी अस्पतालों से संपर्क करने को कहा है। इस संबंध में सभी राज्य सरकारों को चि_ी लिख कर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए दरें तय कर उसे सार्वजनिक करने को कहा है, ताकि अस्पताल की फीस में पारदर्शिता बरतीं जा सकें।

राज्यों को लिखी गई चि_ी में कहा गया है कि वे निजी अस्पताल प्रबंधन से बात कर मरीजों के इलाज की दरें तय करें और वहां मौजूदा सुविधाओं को बढ़ाने में मदद करें। इसके साथ निजी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और सीजीएचएस की सुविधाएं भी इन अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाए। इससे मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होने और वहां इलाज कराने में सुविधा होगी। इस दिशा में दिल्ली सरकार ने 115 निजी अस्पतालों के साथ बात की है। इसके साथ कुछ राज्यों ने पहल करते हुए कई निजी अस्पतालों के साथ कोरोना के इलाज के संबंध में समझौता किया है। इस सुविधा से मरीजों का इलाज समय पर और सुविधाजनक तरीके से सुनिश्चित हो सकेगा।