top of page

क्रिकेटर शाहिद आफरीदी भी कोरोना की चपेट में, रिपोर्ट आई पॉजिटिव


लाहौर । पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीटर पर जानकारी शेयर करते हुए शाहिद आफरीदी ने लिखा कि उनके शरीर में काफी दर्द हो रहा था और वीरवार से ही उनका स्वास्थ्य खराब था। इसलिए उन्होंने टेस्ट करवाया जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शाहिद आफरीदी के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट का पता चलते ही उनके फैंस ने दुआएं करनी शुरू कर दीं। शाहिद आफरीदी से पहले पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज तौफीक उमर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब तौफीक कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

पाकिस्तान में कल कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के एक दिन में रिकार्ड छह हजार से अधिक नये मामले आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,25,933 तक पहुंच गया था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 6397 नये मामले सामने आए जो किसी एक दिन में सर्वाधिक मामलों का रिकार्ड है। इसी अवधि में 107 लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतकों की संख्या 2463 हो गई।

0 views0 comments