top of page

काबुल में महिलाओं को स्वीमिंग पूल में तैरने की इजाजत


काबुल । अफगानिस्तान में कभी तालिबान महिलाओं पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगा रखे थे। उन्हें हर वक्त पर्दे में ही रहना होता था, लेकिन तालिबान के खात्मे के साथ महिलाओं को लेकर भी यह देश तेजी से बदल रहा है। हाल ही में राजधानी काबुल में महिलाओं को स्वीमिंग पूल में तैरने की इजाजत दी गई है। हालांकि स्वीमिंग के साथ कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। बता दें कि काबुल में पहला स्वीमिंग पूल 2001 में खोला गया था और यह सिर्फ पुरुषों के लिए था। हालांकि अभी महिलाओं को सिर्फ दो पूल में तैरने की अनुमति दी गई है। इनमे से एक पूल अमू पश्चिम में स्थित है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पूल में महिलाओं के लिए नियम भी बनाए गए हैं। यहां आने से पहले उन्हें अपने फोन करने होंगे, क्योंकि इस दौरान फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स को दोनों पूल में फोटो लेने की विशेष अनुमति दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला इस बारे में कहती है कि जब वह पूल में तैरती है तो वह तालिबानी हमलों या आत्मघाती हमलों की परवाह नहीं करती है। गौरतलब है कि काबुल में तालिबान शासन के दौरान महिलाओं को खेलों, सार्वजानिक शिक्षा और नौकरियों में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं था, लेकिन 2001 में अमेरिका ने तालिबान को सत्ता से हटा दिया।

0 views0 comments