top of page

कोपा अमेरिका में अर्जेन्टीना के साथ आस्ट्रेलिया ग्रुप ए में

कारटागेना (कोलंबिया) । आस्ट्रेलिया को अगले साल होने वाले कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट में सह मेजबान अर्जेन्टीना के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। टूर्नामेंट की दो मेहमान टीमों में से एक आस्ट्रेलिया और अर्जेन्टीना के अलावा पैराग्वे, बोलीविया, उरूग्वे और चिली को इस दक्षिण अमेरिकी फुटबाल चैंपियनशिप के ग्रुप ए में जगह मिली है। ग्रुप बी में दूसरी मेहमान टीम और एशियाई चैंपियन कतर, सह मेजबान कोलंबिया, गत चैंपियन ब्राजील, वेनेजुएला, इक्वाडोर और पेरू को रखा गया है। इस ग्रुप के सभी मैच कोलंबिया में होंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच अर्जेन्टीना और उसके चिर प्रतिद्वंद्वी चिली के बीच ब्यूनस आयर्स में 12 जून को होगा। चिली ने 2015 और 2016 के फाइनल में अर्जेन्टीना को हराया था लेकिन अर्जेन्टीना की टीम इस साल तीसरे स्थान के प्ले आफ में चिली को हराने में सफल रही। आस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 13 जून को उरूग्वे के खिलाफ करेगा। कतर पहले मैच में 14 जून को पेरू का सामना करेगा। कोपा अमेरिका का यह 47वां सत्र है जिसका आयोजन 12 जून से 12 जुलाई तक होगा।

0 views0 comments

Recent Posts

See All