top of page

केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


सीहोर। गुरुवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर मध्यप्रदेश की जनता के साथ सौतेला व्यवहार की निंदा करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्टपति से संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। इस मौके पर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने कहा कि केंद्रीय बजट में राज्य सरकारों के साथ विश्वासघात किया गया है। जीएसटी के रूप में मध्यप्रदेश को केंद्र से 62 हजार करोड़ रुपए मिलने थे, लेकिन नए स्लैब के अनुसार अब 49 हजार करोड़ ही मिलेंगे। प्रदेश को 13 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो गया। इसकी भरपाई कैसे होगी। इस बजट से इंडस्ट्री सेक्टर को भी कुछ नहीं मिल रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट विश्वासघाती और निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि बजट में गांव, गरीब, किसानों, युवा, रोजगार और महिला की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है। आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट का भाषण लंबा जरूर है, लेकिन पूरी तरह से आंकड़ों का मायाजाल होकर, देश के लिए निराशाजनक और हवाई सपने दिखाने वाला है। इसमें गांव-गरीब-किसान-युवा-रोजगार-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है। बेरोजगारी दूर करने के लिए और युवाओं को रोजगार देने का कोई जिक्र तक इस बजट में नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ किए जा रहे विश्वासघात का विरोध अब पूरे प्रदेश में किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागर, ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, महेन्द्र साहू, करण सिंह गुर्जर, रवि परमार, आजाद सिंह राजपूत, मांगीलाल शर्मा, दिनेश मीना आदि शामिल है।

0 views0 comments