केजरीवाल 20 जनवरी को भरेंगे पर्चा फिर करेंगे रोड शो

नईदिल्ली । देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पार्टी के प्रमुख नेताओं द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथियां भी सामने आने लगी हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 जनवरी को पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन भरने के बाद उसी दिन वह रोड शो भी करेंगे. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 16 जनवरी को अपना नामांकन भरेंगे. बता दें कि केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली से अपना भाग्य आजमाएंगे.
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के बाद दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आप ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था. सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपडग़ंज सीट से चुनाव लड़ेंगे.