कांग्रेस मजाक उड़ाती थी, मोदी जी ने करके दिखा दिया : तोमर

भोपाल। कश्मीर से धारा 370 को हटाना हो, तीन तलाक हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मामला हो, ये भाजपा के लिए राजनीति के विषय नहीं रहे। भारतीय जनता पार्टी के लिये ये देशहित के मुद्दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर भाजपा का मजाक उड़ाती थी। कांग्रेस के लोग आरोप लगाते थे कि भाजपा सिर्फ चुनाव के लिए ये मुद्दे उठाती है। 2019 के चुनाव में जनता से मोदी जी को पहले से भी ज्यादा बहुमत से जिताया और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के इन संकल्पों को सच करके दिखा दिया। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने शनिवार को जबलपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
हल किए देशहित और आस्था जुड़े मुद्दे
श्री तोमर ने कहा कि 2019 में जनता ने पिछली बार से ज्यादा बहुमत देकर सरकार बनाई, तो मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटा दी, जिसके लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने 1953 में आंदोलन किया और अपना बलिदान दिया था। अब कश्मीर के पूरे देश के साथ एकीकरण का सवाल खत्म हो गया है और आतंकवाद-अलगाववाद पर नकेल लगी है। लाखों विस्थापित कश्मीर पंडितों की घर वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी तरह देश के करोड़ों लोगों की इच्छा थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने। कांग्रेस के कपिल सिब्बल जैसे लोग अदालत से फैसला आने में रोड़े अटकाते रहे, लेकिन दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया, करोड़ों लोगों की आकांक्षाएं पूरी हुईं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। मोदी जी की सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाया, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर आए हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। हालांकि कांग्रेस के लोग इस पर लगातार राजनीति करते रहे और उन्होंने देश को गुमराह किया। श्री तोमर ने कहा कि शाहबानो केस में जब कोर्ट ने तीन तलाक के खिलाफ फैसला दिया, तो राजीव गांधी की कांग्रेस सरकार ने लोकसभा के जरिए उसे निरस्त करा दिया। लेकिन मोदी जी ने तीन तलाक विरोधी कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया।
मोदी सरकार ने मिटाई असमानता
श्री तोमर ने कहा कि मोदी सरकार जब सत्ता में आई, तब देश की आधी आबादी बैंकों से जुड़ी नहीं थी। मोदी जी ने जनधन खाते खुलवाए जिनमें आगे चलकर 83000 करोड़ रुपये जमा हुआ। इसी से डीबीटी संभव हुआ और बिचौलियों तथा दलालों का युग खत्म हुआ। देश के 38 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं थे, मोदी ने हर घर में शौचालय बनवाकर यह असमानता दूर की। सौभाग्य योजना से हर घर में बिजली पहुंचाई, 08 करोड़ बहनों को उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस उपलब्ध कराकर उन्हें अन्य संपन्न बहनों की बराबरी पर ला दिया। उन्होंने कहा कि सभी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिये मोदी सरकार ने योजना बनाई है और 2022 तक सभी को घर उपलब्ध कराने के लिए भी काम चल रहा है।
मोदी जी की दृष्टि आम आदमी पर
श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की दृष्टि आम आदमी पर रही है और लॉकडाउन शुरू होते ही उन्होंने गरीब कल्याण के उपाय शुरू कर दिये थे। लोगों को भोजन उपलब्ध हो, इसके लिए मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया। बहनों के जनधन खातों में 500-500 रुपये जमा कराए। वृद्ध और विकलांगों को पेंशन उपलब्ध कराई गई। अपने घरों को लौटे मजदूरों को गांव में ह