कांग्रेसी बैलगाड़ी से पहुंचे तहसील कार्यालय, राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी,

इछावर। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के दामों में की गई वृद्धि एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनता किसानों पर की जा रही ज्यादती के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय मेहता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी के साथ आजाद चौक से तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम के नाम एक ज्ञापन एसडीएम ब्रजेश सक्सेना को सौंपा। इस संबंध में मिले जानकारी के अनुसार ज्ञापन में कहा गया कि विश्व बाजार में कच्चा तेल जिससे पेट्रोल एवं डीजल बनता है। उसकी कीमत बहुत कम है। उसके उपरांत भी पेट्रोल एवं डीजल की कीमत निरंतर प्रतिदिन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा भारी भरकम टैक्स पेट्रोल एवं डीजल पर कीमत बडा दी गई है। वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 90 रू और प्रति लीटर एवं डीजल की कीमत 80 रू, प्रति लीटर के लगभग हैं जो प्रदेश के अन्नदाता एवं सत्र ने के लिये किसी भी दशा में उचित नहीं है। प्रदेश का अन्नदाता वैसे भी अपनी फसल की लागत ही नहीं निकाल पा रहा है। और ऐसे समय में किसानों के टेक्टरों व वाटर पंप तथा जनरेटर में उपयोग होने वाले डीजल की कीमत बढ़ा दिये जाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पडेगा। इसलियें पेट्रोल एवं डीजल की कीमत कम करवाई जावें। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश कांग्रेस सचिव अभय मेहता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनारसिंह ठाकुर, अनीस कुरैशी सहित अन्य कार्याकर्ता शामिल रहे।